Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है. उमर अबदुल्ला ने लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद, बिजली कटौती और बाकी कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा है. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे मजहब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है. सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि इफ्तार के दौरान बिजली काट हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. अगर वाकई में बिजली की कमी है तो बाकी के घंटों में बिजली की कटौती करें. लेकिन, शहरी और इफ्तार के वक्त बिजली नहीं काटिए. उन्होंने कहा कि माइक, हलाल, हिजाब और रोजों में बिजली भी नहीं दे रहे तो क्या दे रहे हो आप हमें? सिर्फ दुख और दर्द.
Srinagar | We are a secular country. People should have the freedom to follow their religion the way they want. No government should interfere in how people follow their religion: National Conference leader Omar Abdullah
— ANI (@ANI) April 27, 2022
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुसार हम सेक्यूलर हैं और सभी को अपने धर्म को मानने की आजादी है. कौन अपने मजहब का कितना हिस्सा माने, उसकी भी खुली आजादी है. मुझे नहीं लगता कि किसी भी सरकार को इस चीज में दखल देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि देशभर में अभी लाउडस्पीकर का मुद्दा चर्चा में है. बीजेपी शासित राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की जा रही है. वहीं, कुछ राज्यों में लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. इस मामले को लेकर सबसे ज्यादा विवाद महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहां मनसे चीफ राज ठाकरे और अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमलावर हैं.
Also Read: Prashant Kishor की भविष्य में फिर से एंट्री पर कांग्रेस ने कहा- हमारे खिड़की, दरवाजे खुले रहते हैं