पीडीपी यूथ विंग के सम्मेलन पर रोक, बोलीं महबूबा- कोरोना के बहाने आवाज दबा रही सरकार

Jammu Kashmir News पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए यहां रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी की युवा शाखा का सम्मेलन यहां गुपकर रोड स्थित पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास फेयरव्यू पर होने वाला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 4:00 PM

Jammu Kashmir News पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को कोविड-19 पाबंदियों का हवाला देते हुए यहां रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी की युवा शाखा का सम्मेलन यहां गुपकर रोड स्थित पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास फेयरव्यू पर होने वाला था. हालांकि, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया और मार्ग पर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं थी.

इतना ही नहीं, पत्रकारों को भी कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से रोक दिया गया. वहीं, पीडीपी युवा सम्मेलन को रोके जाने से नाराज महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये खाली कुर्सियां जम्मू-कश्मीर के हालात की तस्वीर पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का बहाना बना कर सरकार हमारी आवाज दबा रही है. नौजवानों को घर से बाहर निकलने और राजनीति में जाने से रोकने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं.

इधर, पीडीपी के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है. कार्यकारी मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी, दक्षिण श्रीनगर ने एक आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट और कोविड-19 पाबंदियों के मद्देनजर कहा कि पीडीपी को गुपकर में निर्धारित सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं देने का आदेश दिया जाता है. मजिस्ट्रेट ने संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएं.

पीडीपी प्रवक्ता नजम उस साकिब ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मुफ्ती के आवास की ओर जाने से रोक दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि महबूबा मुफ्ती के आवास पर सम्मेलन को विफल किए जाने के बाद पार्टी ने यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास अपने मुख्यालय में इसे आयोजित करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने कार्यालय को भी सील कर दिया. उन्होंने दावा किया कि मुफ्ती को नजरबंद रखा गया है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version