प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को कश्मीर के मामले में सर्वदलीय बैठक करेंगे. बैठक दिल्ली में होगी जिसमें कश्मीर के प्रमुख नेताओं के साथ- साथ कई और बड़े नेताओं को शामिल किये जाने की चर्चा है. इस बैठक के संबंध में प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पार्टियों को आमंत्रण भेजा है हालांकि बैठक में कश्मीर की कौन सी पार्टियां शामिल होंगी कौन सी नहीं होगी, इसे लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं है.
एक पार्टी के नेता ने इस संबंध में सवाल किये जाने पर न्यूज 18 को बताया कि हम इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं, आतंरिक मंथन चल रहा है कि हम इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं.
Also Read: One Nation One PUC: सरकार ने दी बड़ी राहत,अब आसान हुआ नियम
चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. संभव है कि इस बैठक में पार्टियां विकास कार्य में कैसे मदद कर सकती है इस पर भी चर्चा करेंगे. इस संबंध में मोदी सरकार ने भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
शुक्रवार को ही गृहमंत्री अमित शाग ने कश्मीर में विकास और सुरक्षा को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने कश्मीर और उसके विकास पर जोर दिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि हर नागरिकों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे .
इस बैठक में अमित शाह ने यह भी कहा कि जनता का सर्वांगीण विकास मोदी सरकार प्राथमिकता है. उन्होंने अबतक जारी की गयी योजना और विकास कार्यों की भी समीक्षा की थी साथ ही इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन के हालात का भी जायजा लिया गया जिसमें उन्हें बताया गया कि कश्मीर में 76 परसेंट वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि 4 जिलों में 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है.
Also Read: डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन, केंद्रीय कानून की मांग
प्रधानमंत्री की होने वाली बैठक में अमित शाह की बैठक के बाद हुए अनुभवों का लाभ सरकार को मिलेगा. जम्मू कश्मीर में विकास के लिए कैसी योजनाएं बेहतर है, किन योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल सकता है इस पर भी सभी दल के नेताओं के साथ हो रही बैठक में चर्चा होगी. जम्मू कश्मीर में रोजगार से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा मिले सरकार की यह भी कोशिश रहेगी.