जम्मू-कश्मीर: गांदरबल के चापरगंग में सुरक्षाबलों के बंकर पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के चापरगंग इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, लक्ष्य से निशाना चूक गया और ग्रेनेट सड़क पर ही विस्फोट हो गया. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के चापरगंग इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, लक्ष्य से निशाना चूक गया और ग्रेनेट सड़क पर ही विस्फोट हो गया. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
वहीं, दक्षिण कश्मीर अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग जारी है. आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है. शुरूआती सूचनाओं के अनुसार, अभी तक सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर करने में कामयाबी मिली है. कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि अवंतीपोरा के नांबल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई, लेकिन आतंकियों ने अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
J&K | Terrorists lobbed a grenade towards a security bunker in the Chapargung area of Ganderbal district, however, it missed the intended target and exploded on road. No report of any injury.
— ANI (@ANI) February 7, 2022
शनिवार को श्रीनगर के रंगपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की राजधानी ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के रंगपोरा जकूरा क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था. इनमें से एक आतंकी इखलाक अहमद हाजम पिछले 29 जनवरी को अनंतनाग में हैड कांस्टेबल पर हमले का मास्टरमाइंड था. हमले में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद शहीद हो गए थे. कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकियों इखलाक अहमद हाजम और आदिल निसार डार मारे गए. इनमें इखलाक अहमद हजाम 29 जनवरी को अनंतनाग के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.
Also Read: BJP नेता बोले, महिलाओं का प्रियंका गांधी से सवाल- UP में 40 फीसदी सीटें, Goa में 1 प्रतिशत भी नहीं?