जम्मू-कश्मीर: राजौरी कदल इलाके में आतंकियों के हमले में ट्रैफिक पुलिस कर्मी घायल
Terror Attack In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर में बुधवार को श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी घायल हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Terror Attack In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर में बुधवार को श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी घायल हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल ट्रैफिक पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने बुधवार तड़के दो आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके में हुई थी. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है, जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है.
J&K: A Traffic Police personnel injured after terrorists fired upon him in Rajouri Kadal area of downtown Srinagar. He has been shifted to a hospital. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 1, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के आईजी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है, जो आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था. इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.
इधर, संसद सत्र के दौरान बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि साल 2018 के बाद जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी हमलों की घटनाओं में तेजी से कमी आई है. मंत्रालय के मुताबिक, 2018 में घुसपैठ की कुल 143 घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल नवंबर महीने में केवल 28 घुसपैठ की घटनाएं दर्ज की गई हैं. बताया गया कि 2018 में कुल 417 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई थीं. जबकि, इस साल 21 नवंबर तक कुल 244 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं.
Also Read: महाराष्ट्र में टीके की दोनों खुराक लिए घरेलू यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी नहीं