J&K News : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 3:45 PM

Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुलगाम जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की टीम ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि, आंतकियों का संबंध किस आतंकवादी संगठन से है, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमले की घटनाएं बढ़ी है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात परिमपोरा के मल्हूरा में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं, 28 जून को भी जवानों ने एक आतंकी को ढेर किया था.

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version