Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गांदरबल पुलिस इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास ग्रेनेड भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गांदरबल जिले के खान इलाके के पास बनाई गई पुलिस जांच चौकी पर संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी पहचान अरशद आमिर मीर के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. इसके बाद उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Jammu & Kashmir | One terrorist associate apprehended; a grenade recovered. Probe underway: Ganderbal Police
— ANI (@ANI) November 12, 2021
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि अरशद आमिर मीर अपने भाई लतीफ मीर को भी आतंकवादी संगठन में शामिल कराने में संलिप्त था. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि लतीफ मीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर, खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर में 38 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद है.
Also Read: दुबई एयर शो में प्रदर्शन को भारतीय वायु सेना तैयार, ‘तेजस’ फाइटर जेट की दिखेगी ताकत