जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में नौ आतंकियों को भीषण मुठभेड़ में मार गिराया है. मार गये आंतकियों में से पांच की पहचान कर ली गयी है. मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए. इधर, सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम स्थित बटपुरा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया था. यह वही आतंकी थे, जिन्होनें पिछले 12 दिनों में चार नागरिकों की हत्या की थी. वहीं, सेना ने केरन सेक्टर में सीमा पार से भारत में घुसने की आतंकियों की कोशिशों को भी नेस्तनाबूद कर दिया. खराब मौसम का फायदा उठाते हुए पांच आतंकी भारत में दाखिल होने की फिराक में थे. सेना ने मोर्चा संभाला और खराब मौसम की परवाह न करते हुए सभी आतंकियों को ढेर कर दिया.बताया जा रहा है कि सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कल देर शाम एक अभियान शुरू किया.गांव के इलाके के बगीचे में छिपे आतंकवादियों ने अपने को फंसा पाया और सुरक्षाकर्मियों पर जबरदस्ती गोलाबारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई.
2 more soldiers have succumbed to their injuries, others are presently undergoing treatment. A total of 3 soldiers have lost their lives. Despite prevailing inclement weather conditions, casualties have been evacuated. The operation is still in progress: Defence spokesperson
— ANI (@ANI) April 5, 2020
इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर और हंदवारा इलाके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गुरुवार रात को कुपवाड़ा जिला अंतर्गत हंदवारा इलाके के शालपोरा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान लश्कर के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।अधिकारियों ने कहा कि इनकी पहचान आजाद अहमद भट और अल्ताफ अहमद बाबा के रूप में हुई. इसके पहले सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार शाम को भी बारामुला जिले के सोपोर इलाके से दो अन्य वसीम अहमद और जुनैद राशिद गनी को सादिक कॉलोनी सुरक्षा चौकी के पास जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से भी हथियार बरामद किए गए हैं.
बता दें कि बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जहां पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है वहीं पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना और नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है.