J&K: राजौरी में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को किया ढेर, सीमापार से गोलीबारी में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. राजौरी के कालाकोट के नियारी इलाके में गुरुवार रात हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकी के पास से गोला बारूद बरामद किया गया है. इधर, राजौरी में ही नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 8:26 AM

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. राजौरी के कालाकोट के नियारी इलाके में गुरुवार रात हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकी के पास से गोला बारूद बरामद किया गया है. इधर, राजौरी में ही नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से एएनआई ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी की.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह ट्वीट कर बताया है कि राजौरी के कालकोट इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को कालाकोट इलाके के जंगलों दो से तीन आंतकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने बताया आतंकियों ने कुलगाम के येरीपोरा इलाके में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की है, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है. इससे पहले गुरुवार को कश्मीर घाटी में सक्रिय अलग-अलग आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिशों को झटका देते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है.

गौरतलब है कि इन दिनों घाटी में सुरक्षा बलों की सक्रियता से आतंकी बैकफुट पर हैं. सुरक्षा बल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की बौखलाहट की वजह से ही आतंकी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले हाल ही में सुरक्षाबलों ने पुलवामा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version