Jammu and Kashmir: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित बड़ागाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों ने एकआतंकवादी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 8:13 AM

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित बड़ागाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. अनुमान है कि इलाके में तीन से ज्यादा आतंकी हो सकते हैं. बता दे सुरक्षाबल को आतंकियों के इस इलाके में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना के जवान और पुलिस ने इलाके को घेर लिय. इसके बाद दोनो‍ं ओर से फायरिंग शुरू हो गई.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी गतिविधियां काफी तेज हो गई है. बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुलाबिक पुलिस को आतंकियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शोपियां के चक ए चोलां गांव में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया.

इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा. लेकिन आत‍ंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी. जिसके बाद जवानों ने भी कार्राई की और इलाके में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version