17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद! PDP चीफ ने तस्वीरों के साथ किया दावा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए घर में नजरबंद करके रखा गया है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है. पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए घर में नजरबंद करके रखा गया है. मालूम हो कि सुनील कुमार भट की हाल ही में शोपियां में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट (Mehbooba Mufti Tweet) में लिखा है कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गलीचे के नीचे धकेलना चाहती है, क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह उन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग (Targeted Killing in Kashmir) हुई जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना. सरकार हमें दुश्मन के रूप में मुख्धारा में देख रही है, जिस वजह से मुझे घर में नजरबंद कर दिया है.


पीडीपी चीफ के घर के बाहर CRPF तैनात

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की स्थिति के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर के गुपकर इलाके में अपने आवास के बंद दरवाजों और बाहर खड़ी सीआरपीएफ (CRPF) की एक गाड़ी की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की संवेदनहीन नीतियों के कारण कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हुई हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चोटीगाम में भट के परिवार से मिलने की उनकी कोशिशों पर प्रशासन ने पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि यही प्रशासन दावा करता है कि हमें हमारी सुरक्षा के मद्देनजर नजरबंद किया गया है, जबकि वे खुद घाटी के हर कोने में जा सकते हैं.

Also Read: India Nepal Relations: नेपाल में चीन के छोड़े दो बिजली परियोजनाओं को विकसित करेगा भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें