Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Jammu Kashmir: अनंतनाग में सेना के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए है.
Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, अनंतनाग में सेना के साथ संयुक्त अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच (AGuH) से जुड़े 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को आज गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 15 राउंड भी बरामद किए गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी.
रियासी में बड़े हमले की कोशिश को पुलिस ने किया था नाकाम
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार करके बड़े आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद और 1,81,000 रुपये नकद बरामद किए हैं, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी की पहचान बल-अंगराला के निवासी जफर इकबाल के रूप में हुई है. वह राजौरी जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद इसहाक का भाई है.
हाइब्रिड आतंकवादी के बारे में जानें
हाइब्रिड आतंकवादी गैर-सूचीबद्ध कट्टरपंथी लोग होते हैं, जो आतंकवादी हमलों को अंजाम देकर फिर से आम जीवन जीने लगते हैं. इसीलिए सेना, जांच एजेंसियां और पुलिस इन तक पहुंच नहीं पाती. ये किसी आतंकी मॉड्यूल से नहीं जुड़े होते और न ही किसी संगठन के सदस्य होते हैं, ये सिर्फ हैंडलर के संपर्क में होते हैं, हैंडलर ही इन्हें टारगेट देता है, मौका देखकर ये उस काम को अंजाम देते हैं. हाइब्रिड आतंकी हैंडलर के इशारे पर काम करते हैं, हैंडलर को आतंकी संगठन निर्देश देता है और आतंकी संगठन को पाकिस्तान में बैठे उसके आका या आईएसआई बताते हैं कि किसे टारगेट करना है. लक्ष्य मिलते ही हाइब्रिड आतंकी रेकी करने लगते हैं.
Also Read: Rajasthan: कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर को गोलियों से भूना, गवाही देने आया था संदीप सेठी, VIDEO