Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये ये हथियार
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा पुलिस और सेना के जवानों ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास भारी संख्या में गोला बारुद बरामद किया गया है.
Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुपवाड़ा पुलिस और सेना (28RR) के जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 2 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान लादेरवान कुपवाड़ा के तालिब अहमद शेख और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कावाड़ी लदरवान कुपवाड़ा के शमीम अहमद के रूप में हुई है.
इससे पहले भी पकड़े गए थे हाइब्रिड आतंकी
इससे पहले जुलाई महीने के शुरुआत में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. इसकी पहचान आमिर अहमद पर्रे के तौर पर हुई थी और वह शोपियां के काशवा चित्रगाम का रहने वाला बताया गया. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गये हैं. यह आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी संगठन से जुड़ा था.
J&k | Kupwara police & Army (28RR) arrested 2 hybrid terrorists identified as Talib Ahmad Sheikh of Laderwan Kupwara and Shameem Ahmad of Kawadi Laderwan Kupwara, affiliated with terrorist outfit LeT. 04 pistols, 08 pistol magazines, 130 pistol rounds & 10 hand grenades recovered pic.twitter.com/lAxtbml4K9
— ANI (@ANI) July 29, 2022
कौन होते है हाइब्रिड आतंकवादी
सुरक्षाबलों ने इनके पास से 4 पिस्टल, 8 पिस्टल मैगजीन, 130 पिस्टल राउंड और 10 हथगोले बरामद किए है. हाइब्रिड आतंकवादी वो आतंकी होते हैं जो आतंक और आंतकी संगठन के मंसूबों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. जब उनके आका उनको एक स्पेसिफिक टार्गेट देते हैं तो वो उसको अंजाम देते हैं और उस मिशन को अंजाम देने के बाद वह फिर से सामान्य नागरिक की तरह से काम करने लगते हैं और अगला काम मिलने का इंतजार करते हैं.
Also Read: MIG-21 Aircraft: 2025 तक मिग-21 बाइसन विमान के सभी स्क्वाड्रन को रिटायर करेगी एयरफोर्स