Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की किश्तवार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस पर भारतीय सेना से संबंधित जानकारी साझा करने का आरोप है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए शख्स की पहचान अब्दुल वाहिद के तौर पर हुई है, जो पाक स्थित एक खुफिया एजेंसी के एजेंट के रूप में काम कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि वह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाक स्थित आकाओं को विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों के बारे में गुप्त जानकारी प्रदान करता है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस सूचना पर थाना किश्तवाड़ में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है. इसके अलावा, उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बताया कि निकट भविष्य में कुछ और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
Kishtwar Police along with 11 RR arrested one person namely Abdul Wahid working as an agent for a Pak-based intelligence agency. He provides secret info about various Police establishments & security forces to Pak-based handlers through various social media platforms: J&K Police
— ANI (@ANI) September 3, 2022
बताया जा रहा है कि अब्दुल वाहिद कश्मीरी जांबाज फोर्स के लिए काम करता है और भारतीय सेना से संबंधित जानकारी को पाकिस्तान पहुंचाता है. 22 साल का यह मौलवी एक मदरसे में पढ़ाता है. इससे पहले पिछले महीने अब्दुल वाहिद को किश्तवार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान इस मौलवी ने तमाम जानकारियां पुलिस से साझा की थी. वाहिद ने कहा था कि उसने दिसंबर 2020 में वह फेसबुक पर तैयाब फारूकी उर्फ उमर खताब से जुड़ा. खताब खुद को कश्मीर जांबाज फोर्स का कमांडर बताता है. खताब से दोस्ती के बाद वाहिद ने कश्मीर जांबाज फोर्स से संबंधित फोटो और कंटेंट फेसबुक पर साझा करने लगा.
Also Read: Karnataka: शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल