29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu-Kashmir : आतंकियों के दो मददगारों को पुलिस ने कठुआ में दबोचा, अब ये उगलेंगे अपने साथियों के राज

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर आतंकियों की मदद करने का आरोप हैं. दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है.

Jammu-Kashmir : इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, सेना के जवान आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में जैश-ए-मुहम्मद के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से यह बड़ी सफलता बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों शख्स ने आतंकी हमले में जैश की मदद की थी. इन्हें कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है. संभावना है कि ये आतंकवादियों को रणनीतिक और दूसरी सहायता देने में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

सेना की गाड़ी पर किया गया था हमला

10 जुलाई को कठुआ कस्बे से 150 दूर बदनोटा गांव में सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया था. आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 4 जवानों और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. बताया जा रहा है कि राजौरी, पुंछ के अलावा डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में आतंकी छिपे हैं जिनकी संख्या करीब 40 हैं. ये कट्टर विदेशी आतंकी हैं जिन्हें सेना ढूंढ़ रही है.

Read Also : Jammu And Kashmir: सेना ने पुंछ में आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को किया नाकाम, एक जवान शहीद

सेना की ओर से शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक सैनिकों की तैनाती की गई है. इनमें शीर्ष पैरा कमांडो और जंगल वार में ट्रेंड जवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें