कश्मीर में नशे का नेटवर्क बिछा रहा पाकिस्तान, इंटेलिजेंस ने लश्कर की बड़ी साजिश का किया खुलासा
हंदवाड़ा के एसपी डॉ. जीवी सुदीप चक्रवर्ती के मुताबिक इनके पास से 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ भारतीय रुपया बरामद किया है. ये सभी आतंकी हंदवाड़ा जिले से गिरफ्तार किये गये हैं. .
श्रीनगर: पाकिस्तान, घाटी में नई आतंकी साजिश रच रहा है. पाकिस्तान नशे के जरिये घाटी को दहलाने की तैयारी कर रहा था. पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के नापाक प्लान का पर्दाफाश हो गया है. सीधी लड़ाई में मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब नशे के जरिये भारत को चोट लगाने की कोशिशों में लगा था. लेकिन उसकी सारी साजिश का भंडाफोड़ हो गया.
पुलिस ने 3 ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार
दरअसल 11 जून को घाटी में आतंक के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर माड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने हंदवाड़ा जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.
The three who were arrested were peddling drugs to financially help the Lashkar-e-Taiba terrorists in J&K. It's a very big hawala racket where the money is transferred without money movement and financed for terrorist activities: SP Handwara, Dr GV Sundeep Chakravarthy https://t.co/ud2K5KBCob pic.twitter.com/UbAICXurv0
— ANI (@ANI) June 11, 2020
21 किलो हेरोइन के साथ भारतीय रुपया बरामद
हंदवाड़ा के एसपी डॉ. जीवी सुदीप चक्रवर्ती के मुताबिक इनके पास से 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ भारतीय रुपया बरामद किया है. ये सभी आतंकी हंदवाड़ा जिले से गिरफ्तार किये गये हैं.
पुलिस के मुताबिक जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वो सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिये ड्रग्स का कारोबार करते थे. ये अपनी तरह का अनोखा मामला है जहां बिना पैसे की आवाजाही और गतिविधि के आतंकियों को वित्त पोषण किया जाता है.
पुलिस गिरफ्तार किये गये तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. पता लगाने का प्रयास जारी है कि उनका और क्या प्लान था.
घाटी में आतंकियों का खात्मा कर रहे हैं जवान
गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताह से घाटी में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की कमर तोड़ रखी है. सुरक्षाबल के जवानों ने अलग-अलग आतंकी संगठन के सदस्यों को बड़ी संख्या में मार गिराया है. बीते चार दिनों में ही जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में 14 आतंकी मारे गये हैं.
इसी सप्ताह रविवार और सोमवार को भी आतंकियों और जवानों के बीच भिड़ंत हुई थी. रविवार को शोपियां जिले के रेबान गांव में 5 आतंकी मारे गये. इसके अगले ही दिन यानी सोमवार को भी शोपियां जिले के पिंजुरा गांव में 4 आतंकी मारे गये.
पिछले हफ्ते बुधवार को पुलवामा में मुठभेड़ हुआ था. इसमें 3 आतंकी मारे गये थे. इस मुठभेड़ में इंडियन आर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान संयुक्त रूप से शामिल थे. जिन आतंकियों को मारा गया वो सभी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे.
बीते 10 दिन में घाटी में मारे गये 30 आतंकी
जून के पहले सप्ताह में भी सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में 13 आतंकियों को मार गिराया था. सेना ने पहले नौशेरा सेक्टर में 3 आतंकियों को मारा. इसके बाद पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में 10 आतंकियों को मार गिराया.
1 से 10 जून के बीच जवानों ने 30 आतंकियों को मार गिराया है. घाटी में घुसपैठ रोकने और आतंक के खात्मे की दिशा में ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur