श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला में शनिवार को आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इसमें एक जवान की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले के धमहाल-हांजीपोरा के पोम्बई में पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी की पहचान निसार अहमद वागे के तौर पर हुई है. आतंकवादियों के हमले में घायल निसार की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशाी अभियान चलाया जा रहा है.
Jammu & Kashmir: A policeman died after terrorists fired indiscriminately on a police party in Kulgam. The area has been cordoned off.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hDRbp34req
— ANI (@ANI) August 7, 2021
बडगाम में आतंकवादी ढेर
इससे पहले, बडगाम जिला में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया जबकि एक अन्य फरार हो गया. हालांकि बाद में उसे पुलवामा में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के मोचुवा इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था.
Also Read: 15 अगस्त के जश्न में खलल डालना चाहते हैं आतंकी, जम्मू कश्मीर में पुलिस दल पर किया हमला
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उसके पास से एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है. मारे गये आतंकवादी की पहचान और वह किस आतंकवादी समूह से संबद्ध था, इसकी पुष्टि की जा रही है.
ट्रक से फरार हुए आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से फरार हुए अन्य आतंकवादी को पुलवामा जिला के ख्रीयू इलाके से गिरफ्तार किया गया. कुमार ने बताया कि आतंकवादी को एक ट्रक ड्राइवर मोचुवा से ख्रीयू ले गया था, ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक से एक पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुआ है.
राजौरी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान
उधर, राजौरी जिला के वन क्षेत्र में शनिवार को दूसरे दिन भी खोजबीन अभियान जारी रहा. यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गये थे. थानामंडी के एक वन क्षेत्र में स्थित सुदूर पंगई गांव में पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुक्रवार तड़के शुरू किया गया था, जिसमें दो विदेशी नागरिकों सहित तीन से चार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
Also Read: Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, एक पार्षद की मौत, एक जवान शहीद
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है, लेकिन घने जंगल में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये थे और उनके पास से हथियारों एवं गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था.
Posted By: Mithilesh Jha