बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड हमले में 4 साल के बच्चे की मौत, PAFF ने ली जिम्मेदारी, कश्मीर में 2 आतंकी भी ढेर

Jammu Kashmir News, BJP Leader Grenade Attack: जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में बीते दिन गुरूवार की रात भारतीय जनता पार्टी के एक नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएप ने ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2021 10:30 AM
  • राजौरी ग्रेनेड हमले में भाजपा नेता के 4 साल के भतीजे की मौत

  • आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

  • ग्रेनेड हमले में बीजेपी नेता के घर के 7 लोग जख्मी

Jammu Kashmir News, BJP Leader Grenade Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रजौरी जिले में बीते दिन बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड (BJP Leader Grenade Attack) से हमला हुआ. खबर है कि इस आतंकी हमले में 4 साल के बच्चे की मौत (4 Year Child Died) हो गई. बताया जा रहा है कि वो बीजेपी नेता का भतीजा था. वहीं, इस हमले में परिवार के 7 सदस्य जख्मी हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी पीएएफएप (PAFF) ने ली है. बता दें, बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर ग्रेनेड से हमला किया गया.

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में बीते दिन गुरूवार की रात भारतीय जनता पार्टी (‍Jammu Kashmir BJP Leader) के एक नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, खंडली इलाके में स्थित घर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जो छत पर फट गया. इस हमले में परिवार के 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की है. सभी को जीएमसी राजोरी में भर्ती कराया गया है.

सेना ने एक आतंकी को किया ढेर: इधर, जम्मू-कश्मीर में कल से शुरू हुई कुलगाम मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 2 आतंकी को ढेर कर दिया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि इमारत की पूरी तलाशी लेनी अभी बाकी है.


Also Read: भाजपा सरकार के इशारे पर ट्वीटर ने लॉक किया कांग्रेस नेताओं का अकाउंट? प्रियंका गांधी ने लगाया गंभीर आरोप

गोरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर घाटी में बीते कुछ समय से आतंकी गतिविधि काफी बढ़ गई है. कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. इसी नहीने 9 अगस्त को अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डारऔर उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Also Read: Independence Day: दिल्ली में यातायात नियम में बदलाव, बंद रहेगी मेट्रो की पार्किंग, इन रास्तों से न जाएं बाहर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version