जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर से जुड़े 3 आतंकियों को मार गिराया
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के चेक चोलन एरिया में आज हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी को मार गिराया.
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के चेक चोलन एरिया में आज हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) से जुड़े थे. ये सभी आतंकी सुरक्षाबलों और नागरिकों पर हुए हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां एनकाउंटर के बारे में शुरुआत में जानकारी दी थी कि शोपियां एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकी मारा गया है. खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन इस बीच एनकाउंटर शुरू हो गई. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादी के छिपे हुए स्थान पर पहुंचे, उनकी ओर से भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी गई. जिससे दोनों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई.
इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तीन दिन पहले रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को गिरफ्तार कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. वहीं, कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. यह एनकाउंटर राजपुरा इलाके में हुई थी. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था जबकि दूसरा विदेशी आतंकी था.