Loading election data...

Jammu Kashmir में आतंकी हमलों को लेकर एक्शन मोड में अमित शाह, बड़ी बैठक जारी, सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में हैं. आज यानी रविवार को सुरक्षा अधिकारियों के साथ अमित शाह बड़ी बैठक करने वाले हैं. बता दें, बीते चार दिनों में प्रदेश में 4 हमले हो चुके हैं. इन हमलों के कई लोगों की मौत हुई है.

By Pritish Sahay | June 16, 2024 1:07 PM

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में हुई आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गयी है. आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्लान और रणनीति को लेकर आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समीक्षा बैठक करने वाले हैं. बैठक के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर वो कई दिशा निर्देश देंगे. इसके अलावा गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले शाह और पीएम मोदी ने भी कश्मीर को लेकर बैठक की थी.

अजित डोभाल समेत कई और लोग होंगे बैठक में शामिल
अमित शाह की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन समेत अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों शामिल हो सकत हैं.

किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैनाती, घुसपैठ रोधी कवायद, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा वो जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश भी दे सकते हैं.

हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में हुआ है इजाफा
गौरतलब है कि हाल के दिनों में आतंकी वारदातों में काफी इजाफा हुआ है. आतंकवादियों ने चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए थे. इन हमलों में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. आतंकी हमलों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया था और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. हालांकि कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में तपती और झुलसाने वाली गर्मी से हाल बेहाल, ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश को लेकर यहां मिला गुड न्यूज

Next Article

Exit mobile version