22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WHO के कोरोना मैप में जम्मू-कश्मीर पाक-चीन का हिस्सा, पीएम को TMC सांसद की चिट्ठी, सदन में हंगामा के आसार

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से संबंधित जो साइट बनायी है, उसमें भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा बताया गया है. यह गंभीर मामला है.

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व के नक्शे में पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) का हिस्सा बताया है. 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र (‍Budget Session 2022) के दौरान इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी इस पत्र की प्रति भेजी गयी है.

प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने रविवार (30 जनवरी 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना (Coronavirus Pandemic) से संबंधित जो साइट (WHOCovid19.int) बनायी है, उसमें भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) का हिस्सा बताया गया है. यह गंभीर मामला है.

बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में, चीन में छोटा हिस्सा

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बड़े भू-भाग को पाकिस्तान में दिखाया गया है, जबकि छोटा भू-भाग चीन में बताया जा रहा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा है कि भारत के नक्शे में भी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुछ हिस्से को भी अलग दिखाया जा रहा है. डॉ सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

Also Read: राज्यसभा में पेपर छीनकर फाड़ने वाले तृणमूल सांसद शांतनु सेन पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड
पाकिस्तान और चीन के आंकड़े दिखा रहा WHO

पीएम मोदी को लिखी गयी चिट्ठी में डॉ शांतनु सेन ने लिखा है कि कोरोना का डाटा देखने के लिए उन्होंने डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट whocovid19.int खोली थी. भारत का नक्शा देखने के लिए उन्होंने वर्ल्ड के मैप को जूम किया, तो वह दंग रह गये. उन्होंने देखा कि नीले रंग के मैप में जम्मू-कश्मीर को अलग-अलग रंगों में दर्शाया गया है. उन्होंने उस नीले नक्शे पर क्लिक किया, तो देखा कि उसमें हमारे देश के कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े हैं.

भारत के नक्शा में अरुणाचल का एक हिस्सा अलग

टीएमसी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा, जब उन्होंने अलग-अलग रंगों में रंगे नक्शे पर क्लिक किया. यह हिस्सा भारत के अभिन्न हिस्सा जम्मू-कश्मीर का था. इसके बड़े हिस्से का आंकड़ा पाकिस्तान का है, जबकि इसमें चीन का भी आंकड़ा दिखा रहा है. इतना ही नहीं, कथित तौर पर भारत के एक नक्शा में अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्सा को अलग से दर्शाया गया है.


WHO की गंभीर चूक

डॉ शांतनु सेन ने इसे गंभीर इंटरनेशनल इश्यू करार दिया है. उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से ऐसी गलती बहुत गंभीर मामला है. सरकार को इसका संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इसे ठीक करवाने की कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही डब्ल्यूएचओ से पूछा जाना चाहिए कि उसने इतनी गंभीर चूक कैसे की. डॉ सेन की इस चिट्ठी के बाद देश में राजनीतिक भूचाल आना तय है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें