19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर: SIA ने आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर की बड़ी कार्रवाई, 2.58 कोरड़ कीमत की 9 संपत्तियां सील

एसआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जमात ए इस्लामी पर यह कार्रवाई आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश के तहत की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के शोपियां जिले में जमात-ए-इस्लामी से संबंधित संपत्तियों को पहली बार अधिसूचित किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात ए इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई की. एसआईए के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी संगठन से संबंधित 2.58 करोड़ रुपये कीमत की 9 से ज्यादा संपत्तियों को सील किया गया. बताते चले कि केंद्र सरकार ने साल 2019 में जमात ए इस्लामी को 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.

इन संपत्तियों को किया गया सील

राज्य जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि एसआईए की सिफारिश और जिला अधिकारी की अधिसूचना के बाद आतंकी संगठन पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, 2.58 कोरड़ की कीमत की सील की गई संपत्तियों में करीब आधा हेक्टेयर भूमि तथा कुछ स्कूल की इमारतें शामिल हैं. जिन्हें अब न तो इस्तेमाल किया जाएगा और न उनमें प्रवेश किया जा सकता है.

आतंकी संगठन के 188 संपत्तियों कोे अब सील करने की तैयारी

एसआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जमात ए इस्लामी पर यह कार्रवाई आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश के तहत की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के शोपियां जिले में जमात-ए-इस्लामी से संबंधित संपत्तियों को पहली बार अधिसूचित किया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी प्रदेशभर में 188 संपत्तियां हैं जिन्हें अधिसूचित किया जाना है.

Also Read: Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

कुपवाड़ा में आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़

इसके अलावा जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भी पुलिस ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. कुपवाड़ा एसएसपी ने इस संबंध में बताया कि घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चालाय जा रहा है. इस कार्वराई के दौरान पुलिस ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, पुलिस ने सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स और 47 राष्ट्रीय राइफल्स की मदद से उत्तरी कश्मीर में चल रही आतंकी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें