J&K: बारामूला-हंदवाड़ा हाईवे पर मिला संदिग्ध विस्फोटक, अनंतनाग में सरपंच की गोली मारकर हत्या
Jammu Kashmir: कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है. कभी जम्मू- कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ करता है तो कभी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है. मंगलवार सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से ऐसी ही हरकत की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है. कभी जम्मू- कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ करता है तो कभी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है. मंगलवार सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से ऐसी ही हरकत की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
Also Read: LAC पर चीन की अकड़ पड़ी ढीली, बोला- भारत के साथ विवाद नहीं, वार्ता जरूरी
पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. एएनआई के मुताबिक, मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पास गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इधर, बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग के किनारे संदिग्ध विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. हालांकि बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विस्फोटक को निष्कक्रिय कर दिया है. संदिग्ध सामग्री की जांच चल रही है.
Jammu and Kashmir: Road Opening Party (ROP) personnel found a suspected explosive material in an orchard along Baramulla-Handwara highway. Bomb Disposal Squad of Army at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/AcTnirbxHL
— ANI (@ANI) June 9, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) के कर्मियों को बारामूला-हंदवाड़ा राजमार्ग के किनारे एक बाग में एक संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली. जिसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर सेना का बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा.इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घाटी से सफाए के लिए सघन अभियान चलाया हुआ है.
22 terrorists killed in last two weeks;Great synergy among forces thwarting wicked actions of Pakistan: DGP, J&K Sh Dilbag Singh
Compliments Police,army & CRPF for successful operations with least collateral damages in most of them. pic.twitter.com/DBCI77nxPF— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 8, 2020
पिछले दो हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के पिंजुरा गांव में सोमवार सुबह चार आतंकी मारे गए, जबकि इसके साथ पिछले दो दिनों में मुठभेड़ों में कुल नौ आतंकी ढेर हुए. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया , दो दिनों में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मार गिराए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.
इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं. वहीं, सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में दिलबाग सिंह ने बताया कि इनकी संख्या 150-250 है. इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.
Posted By: Utpal kant