Jammu-Kashmir : पांचवें चरण के मतदान से पहले आतंकी हमले, अनंतनाग में कपल को मारी गोली, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

Jammu-Kashmir : लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए दो जगह हमला किया. जानें हमले को लेकर क्या बोले अधिकारी

By Amitabh Kumar | May 19, 2024 12:45 PM
an image

Jammu-Kashmir : देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के बारामूला में चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो जगह हमला किया और दहशत फैलाने का प्रयास किया. इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच की जान चली गई जबकि अनंतनाग में राजस्थान का रहने वाला एक कपल घायल हो गया.

हमले को लेकर अधिकारियों की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर आतंकियों ने किया जबकि दूसरा हमला दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर हमले को लेकर एक पोस्ट किया. इसमें बताया गया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर (राजस्थान) की रहने वाली महिला फराह और उनके पति तबरेज पर गोलीबारी की है. इसमें वे घायल हो गये हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

इलाकों की घेराबंदी की गई

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आधे घंटे के भीतर एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने रात लगभग साढ़े दस बजे शोपियां के हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी. अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान में सुरक्षाबल के जवान लगे हुए हैं.

Read Also : Jammu Kashmir Terrorist Attack:आखिर आतंकी क्यों कर रहे हैं स्टील बुलेट का प्रयोग

20 मई को मतदान

एक के बाद एक हमले ऐसे वक्त किया गया जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए पार्टियां प्रचार में जुटी हुई थी. आपको बता दें कि बारामूला में आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और बीजेपी सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने आतंकी हमलों की निंदा की.

Exit mobile version