जम्मू कश्मीर में 570 लोग हिरासत में, आतंकियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने भेजी एक्सपर्ट की टीम

जम्मू कश्मीर में 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं की वजह से दिल्ली से लेकर कई राज्यों में हलचल मची है. गृह मंत्रालय ने इस मामले से निपटने के लिए देश के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 10:17 AM

जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर सुरक्षा बल सतर्क है. घाटी में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. घाटी में 70 से ज्यादा युवाओं से पूछताछ की जा रही है. घाटी में पिछले एक हफ्ते में 7 लोगों की हत्या कर दीगयी है. बढ़ती आतंकी गतिविधियों की वजह से सुरक्षा बल एक्शन मोड में है.

जम्मू कश्मीर में 570 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं की वजह से दिल्ली से लेकर कई राज्यों में हलचल मची है. गृह मंत्रालय ने इस मामले से निपटने के लिए देश के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेजा है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, साथी फरार

देश की राजधानी दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में कश्‍मीर में ह‍िंदुओं की हत्‍याओं को लेकर व‍िरोध प्रदर्शन हुए हैं. कश्मीर घाटी में पिछले पांच दिन में आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी. मारे गए लोगों में से चार अल्पसंख्यक समुदाय के थे. श्रीनगर में छह लोगों की हत्या हुई है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में फिर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं आतंकवादी, सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने जतायी आशंका

खबर यह भी है कि केंद्र सरकार कश्मीर में आतंकियों पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसके लिए रणनीति तैयार की गयी है. आंकड़ों के अनुसार इस साल कश्मीर में 25 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है.

Next Article

Exit mobile version