Jammu Kashmir: कठुआ हमले में शामिल दूसरा आतंकी भी ढेर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा में देर रात आतंकियों ने सुरक्षा बलों के एक बेस पर हमला कर दिया. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. हमले में पांच जवानों के घायल होने की खबर है. हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी संगठन ने ली है.
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं. पहले रियासी फिर कठुआ और अब डोडा में आतंकियों ने हमला किया है. मंगलवार को को डोडा जिले में सेना के एक अस्थायी संचालन बेस पर आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीवारी शुरू कर दी. हालांकि सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की. जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया हैं. जबकि, दूसरा आतंकी जंगल की ओर भागने में सफल हो गया था. इधर हुधवार को मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है.
कठुआ मुठभेड़ में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. इस घटना में एक आम नागरिक घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. माना जा रहा है कि इन आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की है. जम्मू क्षेत्र में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे.
आतंकियों ने किया हमला
वहीं घटना को लेकर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव पर हमला किया. इसके बाद तलाशी अभियान में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल और एक बैग बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान और उसके समूह का पता लगाया जा रहा है. आतंकियों के हमले में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दूसरे आतंकी की तलाश जारी
जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी हमलों को लेकर एडीजीपी आनंद जैन ने कहा है कि यह हमारा शत्रु पड़ोसी है जो हमेशा हमारे देश में शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि हीरानगर आतंकी हमले में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दूसरे की भी तलाश जारी है. इसके लिए सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चली रही है.