Jammu Kashmir: जम्मू के कठुआ (Kathua) में आतंकियों के हमले में सेना को चार जवान शहीद हो गये हैं. वहीं छह जवान घायल हुए हैं. सोमवार को कठुआ के माचेडी इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें पहले दो जवान घायल हो गये थे. इसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर काउंटर अटैक किया. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला
जानकारी के मुताबिक सेना के वाहन पर आतंकवादी ने ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों ने सेना के वाहन को उड़ाने के लिए ग्रेनेड से हमला किया, इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, आतंकियों के हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. सेना के जवानों ने काउंटर अटैक किया. दोनों ओर से फायरिंग हुई. आतंकियों ने हमला उस समय किया जब सेना के जवान रूटीन गश्त पर थे.
हाल के दिनों में बढ़ी है आतंकी घटनाएं
बता दें, हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में काफी इजाफा हुआ है. सीमा पार से लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को भी राजौरी में आतंकियों ने भारतीय सेना के शिविर पर हमला किया था. हालांकि सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी घायल हो गये थे. लेकिन वो भागने में सफल हो गये थे.
घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकी को किया था ढेर
बीते महीने 22 जून को आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की थी. आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने इसे नाकाम कर दिया था. वहीं गोलीबारी में जवानों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया था.
19 जून को हुई थी आतंकियों से मुठभेड़
वहीं 19 जून को भी जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी.बारामूला में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी ढेर हो गये थे. सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान से घबराकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने किया था हमला
इससे पहले 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर अचानक हमला कर दिया था. आतंकियों ने घात लगाकर बस पर हमला किया था. आतंकियों के हमले के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
Also Read: वर्ली हिट एंड रन केस: मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस, जानिए कब जारी किया जाता है यह सर्कुलर