25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: आतंकियों को करारा जवाब देंगे, बारामुला हमले में 3 जवानों की शहादत पर बोले आईजी

J&K, Jammu kashmir, Terrorist attack CRPF: जम्मू कश्मीर के बारामुला में सोमवार सुबह आतंकियों के कायराना हमले में एक पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह हमला लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों ने किया है. हम उन आतंकियों को करारा जवाब देंगे.

J&K, Jammu kashmir, Terrorist attack CRPF: जम्मू कश्मीर के बारामुला में सोमवार सुबह आतंकियों के कायराना हमले में एक पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और एक आतंकी को मार गिराया. बता दें कि पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.

हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए . पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं मीडिया से बात करते हुए कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह हमला लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों ने किया है. हम उन आतंकियों को करारा जवाब देंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है.

बारामुला के क्रेरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर आतंकियों ने गोलीबारी की. पुलिस दल का जब चेक पोस्ट पर था तभी आतंकियों ने हमला किया. जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए थे. वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे. इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवानों ने भी दम तोड़ दिया.

इससे पहले रविवार को बारामूला में ही सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षाकर्मिंयो पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की गई थी. शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था. आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है. समाचार लिखे जाने तक शहीद जवानों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें