Jammu Kashmir: पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग पर आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद, पूरे इलाके की घेराबंदी
Jammu Kashmir: पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया है. आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला किया है, जिसमें CRPF का एक जवान शहीद हो गया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है. सर्च ऑपरेशन हो रहा है.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों पर हमला किया. इस घटना में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. और सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें, जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमलों में खासा इजाफा हुआ है. आए दिन सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़प हो रही है.
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला किया। इस घटना में CRPF के एक जवान ने अपनी जान गंवाई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च जारी है।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/ik4PJfBzON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2022
इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में आज यानी रविवार को दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुलवामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सांबा के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का तलाशी अभियान: इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास चमकीली वस्तु को उड़ते हुए देखे जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंगुचक बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया है. लोगों ने शनिवार की रात ड्रोन जैसी चमकीली वस्तु उड़ते हुए देखी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने कहा कि यह एक भारतीय निजी वाणिज्यिक विमान था, जिसे लोगों ने ड्रोन समझ लिया. उन्होंने बताया कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
भाषा इनपुट के साथ