Loading election data...

Jammu Kashmir Terrorist Attack: बस घने जंगलों से नीचे आ रही थी, ठीक उसी वक्त चेहरे को ढंके आतंकी ने शुरू की फायरिंग

Jammu Kashmir Terrorist Attack: इस में सवाल एक यात्री ने कहा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया. उसने इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

By Amitabh Kumar | June 10, 2024 8:20 AM

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की जिसमें दस लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले के बाद बस खाई में जा गिर गई. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की और बस चला रहे ड्राइवर को निशाना बनाया. ड्राइवर को गोली लगने के बाद उसका बस से नियंत्रण छूट गया और बस खाई में गिर गई. इस हमले में करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी, उसी वक्त आतंकियों ने निशाना बनाया. हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Reasi: injured pilgrims being taken to a hospital after the bus they were travelling in, plunged into a gorge following an alleged attack by suspected terrorists, in reasi district of jammu and kashmir

आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला

जो खबर सामने आई है उसके अनुसार, बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी. इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास रविवार शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया जिससे 53 सीटों वाली बस गहरी खाई में गिर गई. रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई.

Reasi: the damaged bus after it plunged into a gorge following an alleged attack by suspected terrorists, in reasi district of jammu and kashmir

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमले में कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Read Also : Jammu & Kashmir Terrorist Attack: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले, 10 की मौत

बस पर सवार लोगों ने क्या बताया

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने हमले को लेकर बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था. वहीं तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने हमले को लेकर बताया कि हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक बस पर गोलीबारी होने लगी. जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया कि बस चालक के बगल में मैं बैठा था और बस घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था. ठीक उसी वक्त मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आ गया. उसने इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. बस पर कई मिनट तक गोलीबारी की गई.

Reasi: the damaged bus after it plunged into a gorge following an alleged attack by suspected terrorists, in reasi district of jammu and kashmir, sunday

Next Article

Exit mobile version