Jammu-Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों को दबोचने के लिए उतारे गए कमांडो और ड्रोन, जंगल में तलाशी तेज

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गये. उनकी तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

By Amitabh Kumar | June 11, 2024 10:17 AM
an image

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर रविवार देर शाम हुए आतंकवादी हमला हुआ जिसमें 9 लोगों की जान चली गई. हमले के बाद आतंकी फरार हो गए जिनकी तलाश में सुरक्षा बल लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना और CRPF की 11 टीमें ऊपरी पहाड़ी इलाके में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज है. बस पर हमला करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे. खबर है कि रियासी के जंगल को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. वहां कमांडो और ड्रोन भी उतारने का काम किया गया है.

Reasi: security personnel during a search operation after a bus carrying pilgrims was ambushed by terrorists, in reasi district of jammu and kashmir

इन संगठनों ने पहले ली थी हमले की जिम्मेदारी

इस बीच प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन ग्रुप ने जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि हमले में दो साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत को लेकर पूरे देश में हो रही आलोचना के बाद इस ग्रुप ने तुरंत अपने बयान को वापस ले लिया. मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि (जैश से जुड़े) पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (पीएएफएफ), रिवाइवल ऑफ रेजिस्टेंस के साथ-साथ (लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध) द रेजिस्टेंस फ्रंट ने शुरू में सोशल मीडिया के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली थी, हालांकि बाद में इन्होंने अपना बयान वापस ले लिया.

Reasi: army personnel during a search operation after a bus carrying pilgrims was ambushed by terrorists, in reasi district of jammu and kashmir

Read Also : जम्मू-कश्मीर में बस पर आतंकी हमला, मृतकों में से चार राजस्थान और तीन यूपी के, जानें अबतक हुए कुछ बड़े हमलों के बारे में

कहां किया गया आतंकी हमला

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास बस पर गोलीबारी की थी. फायरिंग की वजह से बस खाई में गिर गई और नौ लोगों की मौत हो गई. हमले में 41 अन्य घायल हो गए जिनका इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा कि इस घटना ने क्षेत्र में आतंकवाद और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ चुकी हैं. भविष्य में इस तरह के जघन्य कृत्य न हों, इसके लिए सुरक्षा उपायों व सतर्कता बढ़ाने की तत्काल जरूरत है.

Reasi: army personnel during a search operation after a bus carrying pilgrims was ambushed by terrorists, in reasi district of jammu and kashmir
Exit mobile version