Jammu kashmir, jammu kashmir bjp leader: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर बीते कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमला जारी है. बडगाम में रविवार सुबह एक और भाजपा नेता को गोली मार दी गई. उनकी हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले पांच दिनों में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर जम्मू-कश्मीर में होने वाला यह तीसरा हमला है. इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के काजीकुंड इलाके में सरपंच की हत्या कर दी गई थी.
रविवार सुबह बडगाम जिला भाजपा अध्यक्ष अब्दुल हमिद नजर को आतंकियों ने गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक, अब्दुल हमीद नजर ओम्पोरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जिस समय अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चला दीं. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. रविवार की सुबह हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंच गई और उसने पूरे इलाके को घेर लिया. इसके बाद से आतंकियों की तलाश जारी है.
#UPDATE – Jammu & Kashmir: Abdul Hamid Najar, district president of Budgam BJP Other Backward Class (OBC) Morcha was fired upon by terrorists. He has been shifted to a hospital. https://t.co/0pAUyu8Lih
— ANI (@ANI) August 9, 2020
बताया जा रहा है कि हामिद नजार को सुरक्षा प्रदान की गई थी. लेकिन जब वह सुबह सैर पर निकले तो उन्होंने इस बात की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को नहीं दी थी. जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने बडगाम जिला अध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा) पर हुए आतंकी हमले को बर्बर और अमानवीय कृत्य करार दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हामिद जैसे निहत्थे लोगों पर हमला कर रहे हैं, जो कायरता है.
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जाए.बता दें कि अब्दुल हमीद बडगाम जिले में भाजपा की ओबीसी इकाई के जिला अध्यक्ष थे. आतंकी अब्दुल हमीद को गोली मारकर उसी इलाके में मौजूद एक अन्य महिला भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुस गए. हालांकि तब महिला भाजपा कार्यकर्ता अपने घर पर मौजूद नहीं थीं, इसके बाद आतंकी तुरंत वहां से फरार हो गए.
Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू में लश्कर के टेरर फंडिग मॉड्यूल का खुलासा , छह गिरफ्तार
पिछले एक महीने में कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर लगातार आतंकी हमले जारी हैं. आतंकियों के किए गए हमलों में अब तक 4 बीजेपी नेताओं की मौत हो चुकी है.6 अगस्त को कुलगाम में बीजेपी सरपंच सजाद अहमद पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. सरपंच को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इन घटनाओं को देखते हुए कई बीजेपी नेता पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के चार नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. कुलगाम के देवसर से बीजेपी सरपंच ने तीन दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया.
Posted By: Utpal kant