Jammu-Kashmir: नया साल जम्मू-कश्मीर और वहां रहने वाले लोगों के लिए काफी दुखद साबित हुआ है. साला की शुरुआत होते के साथ जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गयी है. इन आतंकी घटनाओं का सिलसिला रविवार से ही शुरू हो चुका है. बता दें साला के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बड़ा हमला किया गया इस हमले में कुल 7 लोग घायल हो गए थे, जिन्हे तुरंत अस्पताल भी पहुंचाया गया लेकिन, बाद में उनमें से 3 लोगों की मौत हो गयी. केवल यही नहीं, साल के दुसरे दिन भी आतंकियों के यह सिलसिला नहीं रुका आज जम्मू-कश्मीर के डांगरी गांव में आतंकियों ने एक आईडी विस्फोट किया है. इस विस्फोट में 1 बच्चे की मौत हो गयी है जबकि, 5 अन्य घायल हो गए हैं. इन आतंकी गतिविधियों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी अपना बयान दिया है.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों पर बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि- ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है. बेगुनाहों को मारा जा रहा है. पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है. उन्होंने आगे आरोप लगते हुए कहा कि- आज धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है. कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है? इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है.
आज मुसलमान को अलग और हिंदुओं को अलग खड़ा किया जा रहा है। कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है?… इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है: राजौरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला pic.twitter.com/tnuVcCmBup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है। बेगुनाहों को मारा जा रहा है। पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है: राजौरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, बडगाम, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/EOrQZAMQxQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों पर बात करते हुए PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी अपना बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि- इस घटना की निंदा करते हैं. गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने इसे सेक्युलर देश बनाया यह और बात है कि इसे गोडसे का मुल्क बना रहे हैं. यहां मुसलमान रोज़ ही मरते हैं लेकिन जहां हमारे हिंदू भाई मरते हैं उसका फायदा एक खुसुसी जमात उठाती है.
इस घटना की निंदा करते हैं… गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने इसे सेक्युलर देश बनाया यह और बात है कि इसे गोडसे का मुल्क बना रहे हैं।यहां मुसलमान रोज़ ही मरते हैं लेकिन जहां हमारे हिंदू भाई मरते हैं उसका फायदा एक खुसुसी जमात उठाती है:डांगरी में फायरिंग की घटना पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती pic.twitter.com/wVwDgan3sN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काफी कम हो गयी थी. लेकिन, बीते दो दिनों से जम्मू कश्मीर में जिस तरह की घटनाओं को आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. उन्हें, देखते हुए जम्मू-कश्मीर की पुलिस बल और सैनिकों को काफी अलर्ट रहने की जरुरत है.