जम्मू-कश्मीर: शोपियां में छुट्टी पर गए CRPF जवान को आतंकियों ने मारी गोली, शहीद

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के एक जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 9:31 PM

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के एक जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों की तलाश में जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां निवासी सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद दोही (Mukthar Ahmad Doie) पर गोलियां चलाईं. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हुए.

मुठभेड़ में जैश के पाकिस्तानी कमांडर समेत 4 आतंकी ढेर

इससे पहले पीआरओ रक्षा, श्रीनगर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से प्राप्त विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर कश्मीर घाटी में पांच संयुक्त अभियान शुरू किए गए, जिससे पिछले 24 घंटों में चार आतंकवादियों का सफाया हो गया और एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जेईएम कमांडर कमाल भाई जट्ट के रूप में हुई है. वह 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल था.


जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य

वहीं, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि पंच और सरपंच आतंकियों के सबसे आसान लक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी पंच अैर सरपंच के पास निजी सुरक्षा अधिकारी नहीं हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है. उनकी यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अदौरा में आतंकवादियों द्वारा एक सरपंच की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद आई है.

Also Read: त्रिपुरा: महिला ने पति का सिर काटा, फिर प्लास्टिक की थैली में मंदिर में रखा दिया, जानिए बेटे ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version