Jammu Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में 3 आतंकी गिरफ्तार

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से आज तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 9:48 PM
an image

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से गुरुवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया.

जांच में हुआ ये खुलासा

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.

तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से मिले आपत्तिजनक दस्तावेज और हथियार

पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान मंजूर अहमद और शौकत अहमद भट के रूप में हुई. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पकड़े गए तीसरे आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि तीनों की तलाशी लेने पर आपत्तिजनक दस्तावेज, एक पिस्तौल और दो हथगोले समेत गोला-बारूद बरामद किया गया.

संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट

इससे पहले जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की अवाजाही की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को सुरक्षा बलों ने रजौरी के बुढल एवं पुंछ के सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि बुढल इलाके में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घर पर पथराव किए जाने के बाद ग्राम रक्षा समूह के गार्ड सुभाष चंदर ने मंगलवार देर रात हवा में गोलियां चला दीं. पथराव में चंदर के सिर में मामूली चोट आयी है. उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने भी उन पर गोलियां चलाईं. अधिकारियों ने बताया कि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद से पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने अभियान शुरू किया.

Also Read: National Flag: तिरंगा को लेकर RSS के रुख पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- PM मोदी स्पष्ट करें स्थिति

Exit mobile version