कश्मीरः सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकी

indian army , jammu kashmir, कोरोनावायरस के कहर के बीच कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है. बुधवार सुबह शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.

By Utpal Kant | April 29, 2020 11:46 AM

कोरोनावायरस के कहर के बीच कश्मीर में आतंकी गतिविधियां और सुरक्षा बलों की कार्रवायी जारी है. बुधवार सुबह शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षा बलों की संयुक्त बलों की आतंकियों के साथ चले एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए.

Also Read: Breaking News: छत्‍तीसगढ़ में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, दो जवान भी हुए घायल

मंगलवार रात वहां पर 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया.ऑपरेशन अभी भी जारी है. अब तक मारे गये तीनों आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पायी है.

बता दें कि एक तरफ जहां देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आंतकी भी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगे हुए हैं, लेकिन भारतीय सेना लगातार हर खतरे को खत्म करते हुए आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है. घाटी में पिछले 4 दिनों में 4 एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है.

Next Article

Exit mobile version