सुरक्षाबलों ने जैश के टॉप कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया, एक आतंकवादी था आईईडी विशेषज्ञ
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama encounter) जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish militants killed ) के हैं. मारे गये आतिंकयों में जैश का टॉप कमांडर भी शमिल है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें तीन आतंकी मारे गये. जानकारी के अनुसार ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं. मारे गये आतंकियों में जैश का टॉप कमांडर भी शमिल है.
#UPDATE Three terrorists have been neutralised in the encounter that broke out between terrorists & security forces in Kangan area of Pulwama, earlier today. Arms and ammunition recovered. More details awaited: J&K Police (Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/IgMbGMcKGA pic.twitter.com/qUb0D4eKDO
— ANI (@ANI) June 3, 2020
मुठभेड़ को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलवामा के कंगन इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
Also Read: गर्भवती मादा हाथी को खिला दिया पटाखों से भरा अनानास, मुंह में फटा, मौत, भड़के लोग
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
इस साल आज तक 75 मिलीटेंट मारे गए
IG जम्मू-कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने मुठभेड के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. ये तीनों जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते हैं. इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी है, इसका नाम फौजी बाबा है. 28 मई जो IED मिली थी उसमें बहुत बड़ा हादसा करने की इसकी मंशा थी. उन्होंने आगे कहा कि आज CRPF, पुलिस, आर्मी ने मिलकर अनंतनाग में 35 किलो विस्फोटक बरामद किया है और उस आदमी को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास ये मौजूद था. इस साल आज तक 75 मिलीटेंट मारे गए हैं, पिछले साल से अगर हम तुलना करें तो ये कम है. लेकिन कमांडर की संख्या बहुत ज्यादा है.
एक आतंकवादी आईईडी विशेषज्ञ
ज्ञरक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई. प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. प्रवक्ता ने बताया कि कंगन पुलवामा अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी आईईडी विशेषज्ञ था.
Posted By : Amitabh Kumar