Jammu Kashmir Tunnel Inauguration: ‘उन्हें हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा…’, उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

Jammu Kashmir Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बने जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

By Pritish Sahay | January 13, 2025 4:35 PM

Jammu Kashmir Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादे निभाएंगे और सही समय पर सही चीजें होंगी. उन्होंने कहा कि “आपको विश्वास करना होगा कि यह मोदी है और वह अपने वादे पूरे करता है. हर चीज के लिए एक सही समय होता है और सभी चीजें सही समय पर ही होंगी. जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने. कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख ​​रहा है.”

प्रगति की नई ऊंचाई पर भारत- पीएम मोदी

जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ गया है. देश का प्रत्येक नागरिक 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगा हुआ है. ऐसा तभी हो सकता है जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार प्रगति और विकास में पीछे न रहे, इसके लिए हमारी सरकार पूरे समर्पण के साथ, सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू सहित देश और आने वाले समय में गरीबों को 3 करोड़ नए घर मिलने जा रहे हैं, इससे आज भारत के करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है युवाओं की शिक्षा के लिए देश भर में लगातार नए आईआईटी, नए आईआईएम, नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए जा रहे हैं, पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में भी कई शिक्षण संस्थान बनाए गए हैं साल.

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले 35 से 37 सालों में जम्मू कश्मीर के हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग शांति नहीं देखना चाहते हैं. जो लोग सोचते हैं कि जम्मू-कश्मीर में प्रगति नहीं हो सकती वे अपने मंसूबे में कभी सफल नहीं हो सकते हैं. उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा.

काफी उपयोगी साबित होगी टनल

जेड-मोड़ टनल से कश्मीर घाटी में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. यह सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है. सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा. इससे सर्दियों में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच करीब 6.5 किलोमीटर लंबी टनल है. आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी बनाया गया है. यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी.

Also Read: Z-Morh Tunnel: ‘ये मोदी है, अगर वादा करता है, तो उसे निभाता है’ – पीएम मोदी के भाषणा की बड़ी बातें

Next Article

Exit mobile version