जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुंछ में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) से दो लड़कियां भटककर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गयी हैं. सुरक्षा बलों ने दोनों को सुरक्षा की लिहाज से अपने पास रखा है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों किशोरियों को सुरक्षित रखा गया है और दोनों को वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों के बारे में जानकारी ली जा रही है. उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है तब पाक अधिकृत कश्मीर के ग्रामीण गलती से भारतीय सीमा में घुस आए हों. ऐसे में उन्हें सुरक्षा बल अपने संरक्षण में रखते हैं और इसकी सूचना पाकिस्तानी अधिकारियों को दी जाती है. वहां से उनके परिजनों से पुष्टि होने के बाद एक प्रक्रिया के बाद ऐसे लोगों को लौटा दिया जाता है. भारत की ओर से भी कई बार ग्रामीण गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुस जाते हैं.
अभी पिछले महीनें ही भारत ने 25 पाकिस्तानी मछुआरों को पाकिस्तान को वापस किया है. ये लोग भी गलती से सीमा पार कर भारत में आ गये थे. यहां इन्होंने अपनी जेल पूरी की और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारत ने इनको वापस अपने वतन पाकिस्तान भेज दिया है. पाकिस्तानी जेलों में अभी भी कई ऐसे भारतीय बंद हैं तो गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गये थे.
Posted by: Amlesh Nandan.