स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. यहां कुछ आतंकियों ने एक आर्मी कैंप में घुसने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें वहीं ढेर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार यहां राजौरी के परगल आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला किया गया है. हमले के बाद दोनों आतंकी ढेर कर दिये गये हैं जबकि 3 जवान शहीद हुए हैं.
Two terrorists attempting suicide attack at army camp in J-K's Rajouri gunned down; 3 jawans die
Read @ANI Story | https://t.co/FpPrJIaxVV#JammuAndKashmir #EncounterInRajouri #SuicideAttack pic.twitter.com/O2Kgf2eiRB
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2022
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया. दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि इसमें 3 जवान शहीद हो गए. अभी ऑपरेशन जारी है.
मुकेश सिंह (ADGP, जम्मू, जम्मू-कश्मीर) ने हमले के संबंध में बताया कि राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं. दारहल थाने से 6 किमी दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गये. 2 आतंकवादी मारे गये हैं.
मुकेश सिंह ने बताया कि कुछ जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों (आतंकवादियों) ने पारगल में सेना के एक शिविर की बाड़ पार करने का प्रयास किया. जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल है. उनका इलाज जारी है. 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी ढेर कर दिये गये. इस संबंध में पुलिस ने पहले कहा था कि मई में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल लतीफ राठेर सहित लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ स्थल पर घेर लिया गया है.
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. राजधानी दिल्ली सहित सीमा के इलाकों में सुरक्षाबल देश की हिफाजत में लगे हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.