जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken area of Pulwama) में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुबह से जारी मुठभेड़ (encounter with security forces) में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है. गोलीबारी में एक सिविलियन के पैर में भी गोली लगी है.
IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया, पुलवामा मुठभेड़ में अल-बद्र संगठन के सभी तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए. टिकन गांव में सेना, पुलिस और CRPF की सर्च के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें एक सिविलियन के पैर में गोली लग गई, उसकी हालत ठीक है. मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए.
#UPDATE All three local terrorists of Al-Badre outfit killed in Tiken, Pulwama encounter: Vijay Kumar, IGP Kashmir
(File photo) https://t.co/JpuIW1rixI pic.twitter.com/tdcmp0ERjN
— ANI (@ANI) December 9, 2020
सुरक्षाबलों को टिकेन इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गये.
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर नगरोटा टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश ए मोहम्मद के 4 आंतकियों को मार गिराया था. दरअसल सुरक्षाबल टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, उसी दौरान वाहन पर सवार आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलांे ने सभी 4 आतंकवादियों को मार गिराया.
Jammu & Kashmir: Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces at Tiken area of Pulwama. Operations still underway. More details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/a7VFDynn1v
— ANI (@ANI) December 9, 2020
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार बदामद किये. मारे गये सभी चारो आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद सा था. बताया रहा है कि उन्होंने पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया और हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ किया होगा. मुठभेड़ के कुछ दिन बाद भारत सीमा पर कुछ सुरंग मिले थे. जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि आतंकवादी इसी रास्ते भारतीय सीमा पर घुसे थे. आतंवादियों ने भारत में बड़ी आतंकी घटनाा को अंजाम देने की कोशिश में थे. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना के अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की थी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra