Jammu-Kasmir: श्रीनगर के नूर बाग इलाके में पुलिस टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पिस्टल और एके-47 बरामद
Jammu-Kasmir: श्रीनगर के नूर बाग इलाके में पुलिस टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. मौके से एक पिस्टल और एक एके-47 बरामद किया गया है.
Jammu-Kasmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बताया कि श्रीनगर के नूर बाग इलाके में घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आतंकी भागने में कामयाब हुए. मौके से 1 पिस्टल और 1 एके-47 बरामद किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया है. तलाशी अभियान जारी है.
A team of Police while laying cordon came under fire from terrorists in Noor Bagh, Srinagar. Terrorists fled the scene -1 pistol & 1 AK 47 recovered. Reinforcement of Police & CRPF expanded the cordoned area. Search underway: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) September 18, 2021
बताया जा रहा है कि नूर बाग इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घेराबंदी के दौरान जैसे ही संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की है. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
Also Read: Taliban on Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तालिबान ने मुंह खोला, कही ये बात
पुलिस के मुताबिक, नूर बाग में आतंकवादियों ने घेराबंदी करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वे अपने हथियार फेंककर भाग गए. मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक एके-47 बरामद की है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानयार में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर बोला हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
बता दें, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक रेलवे पुलिसकर्मी बंटू शर्मा शहीद हो गए. हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि किस संगठन के आतंकी थे, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, डीजीपी दिलबाग सिंह ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के साथ कुलगाम, कुपवाड़ा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहीद बंटू शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करने में अग्रणी अधिकारी हंदवाड़ा में शहीद एसआई अर्शीद अहमद मीर के परिवार से भी मिले. डीजीपी ने इन जिलों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए अध्यक्षों केे साथ बैठक भी की.
बता दें, पिछले कुछ समय से घाटी में साफ्ट टारगेट को निशाना बनाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ये घटनाएं ऐसे आतंकियों से करवाई जाती हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों की सूची में आतंकी के रूप में शामिल नहीं हैं.
Posted by : Achyut Kumar