Amarnath Yatra 2022 : रामबन जिले में आज कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुई. जिसके बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहन भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग रामबन जिले में छह स्थानों पर पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने के कारण अवरुद्ध हो गया है.
रामबन के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप सेन ने कहा कि रामबन सेक्टर में देर रात तीन बजे से सुबह चार बजे तक भारी बारिश हुई. सेन चंदरकूट में यात्रा अधिकारी भी हैं. उन्होंने कहा कि मेहार, कैफेटेरिया मोड, चंबा, अनोखीफॉल, केलामोड और पंटियाल में राजमार्ग बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग को साफ करने का काम शुरू हो गया है और यातायात को बहाल करने में कम से कम दो से तीन घंटे का वक्त लगेगा.
Also Read: Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ गुफा वर्चुअल पूजा, हवन, प्रसाद बुकिंग फैसलिटी शुरू, फीस समेत पूरी डिटेल जानें
हालांकि जब तक मलबा साफ नहीं हो जाता, तब तक दोनों ओर से किसी भी नए वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जम्मू से रवाना हुए अमरनाथ यात्रियों का ताजा जत्था रामबन में यात्री निवास शिविरों में पहुंचा. रामबन जम्मू शहर से 121 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा, “वे एक-एक घंटे में कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना होंगे.” इसी बीच पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र में भूस्खलन से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अब्दुल करीम के रूप में हुई है. बता दें कि जम्मू में पिछले 12 घंटों में 7.2 एमएम, बटोत में 15.2 एमएम, गुलमर्ग में 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गई.