1-7 मार्च तक जन औषधि वीक: लोगों तक उत्तम और सस्ती दवाईयां पहुंचाने का अनोखा आयोजन, 75 शहरों में पदयात्रा
देश के कौने-कौने तक उत्तम और सस्ती दवाईयां पहुंचाने के मकसद से 1 से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि आज प्रथम दिन पर देश के 75 शहरों में पदयात्रा निकली गई है.
Economical Medicine देश के कौने-कौने तक उत्तम और सस्ती दवाईयां पहुंचाने के मकसद से 1 से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह (Jan Aushadhi Week) मनाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि आज प्रथम दिन पर देश के 75 शहरों में पदयात्रा निकली गई है. इसके तहत आम जनता में जन औषधि के प्रति जन जागृति हो रही है. साथ ही लोगों को पता चल रहा है कि जन औषधि केंद्र में उत्तम एवं सस्ती दवाईयां मिलती है.
जन औषधि केंद्र में मिलती है उत्तम एवं सस्ती दवाईयां
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में 8,600 से अधिक भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र चल रहे हैं. इस केंद्र में उत्तम एवं सस्ती दवाईयां मिलती है. इस जन औषधि का प्रचार-प्रसार हो इसलिए 1 मार्च से लेकर 7 मार्च तक जन औषधि वीक मनाया जा रहा है. सभी कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की भावना के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे.
About 8,600 Jan Aushadhi centres are running in India to provide affordable medicines to everyone. To promote this, Jan Aushadhi week is being celebrated from 1st to 7th March. Lakhs of people buy medicines from these centres at cheap rates:Union Health Minister Mansukh Mandaviya pic.twitter.com/xQeP6TZrQM
— ANI (@ANI) March 1, 2022
जन औषधि परियोजना के लाभ के बारे में पैदा होगी जागरूकता
फार्मास्युटिकल विभाग के अंतर्गत फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) अपना चौथा जन औषधि दिवस मनाने जा रहा है. चौथे जन औषधि दिवस के अवसर पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर का आयोजन किया जाएगा. इससे जेनेरिक औषधियों के उपयोग तथा जन औषधि परियोजना के लाभ के बारे में जागरूकता पैदा होगी.
75 स्थानों पर बनाई गई अनेक कार्यक्रमों की योजना
75 स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. ये कार्यक्रम विभिन्न शहरों में 1 मार्च 2022 से 7 मार्च 2022 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनका फोकस जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता, संगोष्ठियों, बच्चों, महिलाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी, हेरिटेज वॉक तथा हेल्थ वॉक तथा अन्य कार्यक्रमों पर होगा. देश के विभिन्न भागों में दिन के अनुसार गतिविधियां इस तरह तय की गई हैं.
Also Read: IPO News India: निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका! आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी बायोकॉन बायोलॉजिक्स