Loading election data...

जनता कर्फ्यू : कल दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगी 50 प्रतिशत बसें

Janata curfew दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वायरस को लेकर कुछ एहतियातन कुछ और आदेश जारी किये. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की इजाजत नहीं होगी.

By Rajneesh Anand | March 21, 2020 5:25 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वायरस को लेकर कुछ एहतियातन कुछ और आदेश जारी किये. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की इजाजत नहीं होगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में बंद जैसी स्थिति नहीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा. उन्होंने बताया कि ‘ जनता कर्फ्यू ‘ के दौरान दिल्ली की सड़कों पर 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी.

कोरोना वायरस के मद्देनजर दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों के बारे में बहुत चिंतित हैं, नहीं चाहते कि कोई खाली पेट सोये. इसलिए दिल्ली के रैन बसेरों में बेघरों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

Next Article

Exit mobile version