Loading election data...

Krishna Janmashtami 2020 : इस जन्माष्टमी अपने साथ रखें ये जरूरी सामान नहीं तो….

Krishna Janmashtami 2020 : देश में 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बार मनाये जा रहे कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम पर कोरोना वायरस का असर साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि लोग त्योहार की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. इस बार जन्माष्टमी के दौरान कृष्ण जन्मभूमि सहित ब्रज के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 9:41 AM

Krishna Janmashtami 2020 : देश में 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बार मनाये जा रहे कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम पर कोरोना वायरस का असर साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि लोग त्योहार की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं. इस बार जन्माष्टमी के दौरान कृष्ण जन्मभूमि सहित ब्रज के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.

यदि आप भी जन्माष्टमी को लेकर अति उत्साहित हैं तो आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने तिरुपति मंदिर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कम से कम 743 कर्मचारियों समेत भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारी भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं. कोरोना के कारण तीन कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है. अत: आप अपने घर में रहकर ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाएं.

फिर भी कृष्ण जन्मोत्सव मनानें के लिए आप यदि घर के बाहर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां जरूरी बरतनी चाहिए. जैसे कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें. चेहरे पर मास्क जरूर पहनें. हाथों को बार-बार धोएं और सफाई का पूरा ध्यान रखें. इसके लिए अपने साथ हो सके तो हैंड वाश और सैनिटाइजर जरूर रख लें.

यदि आप घर के बाहर हैं तो चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करें. यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें. छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें. साथ ही उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंक दें.

Also Read: Janmashtami Vrat 2020 Date and Time : आज है कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, व्रत रखने वाले जरूर जान लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, आरती और कथा

‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे नहीं सुनाई देंगे : वैसे तो हर बार की तरह इस बार भी जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य और अलौकिक छटा देखने को मिलेगी लेकिन श्रद्धालुओ को ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे नहीं सुनाई देंगे. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बीच बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. संभवतः यह पहला अवसर होगा जब भक्त जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के दर्शन नहीं कर सकेंगे.

मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद : श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन व ब्रज के सभी मंदिरों के संचालक, सेवायत एवं प्रबंधकों के बीच हुई वार्ता में कोरोना वायरस महामारी के दिशानिर्देशों के अनुपालन का निर्णय लिया गया. इसी के तहत मथुरा-वृन्दावन-गोवर्धन-बरसाना-नन्दगांव-गोकुल-महावन-बलदेव आदि सभी तीर्थस्थलों के मंदिर 10 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 13 अगस्त दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. हालांकि मंदिर के अंदर सेवायत सभी परम्पराएं पूर्ववत सम्पन्न कराते रहेंगे.

जानें कल क्यों रहेगा जन्माष्टमी मनाना शुभ: देश के कई राज्यों मे आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. वहीं कल 12 अगस्त को सूर्योदय तिथि अष्टमी है. आज 9 बजे के बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी. ऐसे में शास्त्री के अनुसार 11 अगस्त से 12 अगस्त को श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. क्योंकि 11 अगस्त को मेष राशि भरणी नक्षत्र गत चंद्रमा व मंगलवार रहेगा. लेकिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि वृष राशि बुधवार रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. 12 अगस्त को वृष राशि चंद्रमा कृतिका नक्षत्र के चतुर्थ चरण में रहेंगे. रोहिणी नक्षत्र के नजदीक चंद्रमा होंगे, इसलिए 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाना शुभ रहेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version