लाइव अपडेट
पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी थाली बजाकर आभार जताया
#WATCH Gujarat: Mother of Prime Minister Narendra Modi, Heeraben clangs utensil at her residence to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/ipaI1yOtoB
— ANI (@ANI) March 22, 2020
नोएडा में अपार्टमेंट में लोगों ने एकसाथ मिलकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छतों और बालकनियों पर ताली और घंटियां बजायी. काफी मनमोहक दृश्य था.
#WATCH: People come out on their terraces and balconies to clap, clang utensils and ring bells to express their gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. Visuals from Noida. pic.twitter.com/QkFPCEKv6I
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
कोरोना से लड़ाई में भारत का जयघोष, देशभर के लोगों ने घरों से बाहर निकल कर बजायी तालियां और घंट-शंख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घंट बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आभार जताया. इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी घंट-शंख बजाया. देश के अलग-अलग हिस्सों से भी ताली और थाली बजाते हुए लोगों की तसवीरें आ रही हैं.
#WATCH Uttarakhand: People come out on their terraces and balconies to clap, clang utensils and ring bells to express their gratitude to those providing essential services amid. #CoronavirusPandemic. Visuals from Dehradun pic.twitter.com/5Jn0rYGD9R
— ANI (@ANI) March 22, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घंट बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आभार जताया. इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी घंट-शंख बजाया. देश के अलग-अलग हिस्सों से भी ताली और थाली बजाते हुए लोगों की तसवीरें आ रही हैं.पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशभर के लोगों को याद कराया, 5 बजे, 5 मिनट याद है न
Do remember,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
5 PM this evening for 5 minutes...
Be on your terraces, balconies or windows to express gratitude to all those who are working 24/7 so that our nation becomes free from COVID-19. #JantaCurfew pic.twitter.com/Cwds0v4cJ8
झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू कल सुबह तक बढ़ाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को जोरदार समर्थन मिल रहा है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर आम से खास लोगों ने स्वागत किया है और अपने घरों पर सिमट गये हैं. लेकिन इस बीच खबर है कि झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू को कल 23 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
जनता कर्फ्यू: तमिलनाडु में जनजीवन थमा
देश भर में ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर तमिलनाडु में रविवार को जनजीवन थम सा गया और सड़कें, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सुनसान रहे तथा खुदरा दुकानों के शटर बंद रहे. हालांकि राज्य में महत्वपूर्ण सड़कों पर कुछ वाहन देखे गए लेकिन वे मुख्य रूप से निजी वाहन थे और उनकी संख्या बेहद कम थी. सार्वजनिक एवं निजी बसें, ऑटो एवं टैक्सी राज्य के अधिकतर हिस्सों में सड़कों से नदारद रहीं.
भारत में संख्या पहुंची 6
कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण से जहां रविवार को बिहार में पहली मौत हुई है. वहीं मुंबई में भी एक बुर्जग ने दम तोड दिया है. बिहार में उम्र 38 साल के शख्स की मौत हुई है जबकि मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसी के साथ भारत में मरने वालों का आंकड़ा 6 पर पहुंच चुका है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर लोग जिस तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. इससे कहा जा सकता है कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे.
दिल्ली का हाल
जनता कर्फ्यू के मौके पर दिल्ली के चहल-पहल वाले इलाके जामा मस्जिद और दरियागंज में सन्नाटा पसरा नज़र आया. दिल्ली की सड़कों पर लोग नहीं दिखाई दे रहे. डीटीसी की कुछ बसें दिखाई दे रही हैं लेकिन लोग बाहर नहीं निकले हैं.
प्रभात खबर की अपील
सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू जारी है. प्रभात खबर डॉट कॉम आपसे आग्रह करता है कि आप घऱ पर ही रहें और बाहर का हाल जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ.
मामले बढ़कर 324 हुए
दिल्ली पुलिस लोगों को फूल देकर बाहर न निकलने की अपील कर रही है. इधर देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 324 हो गये हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
Delhi: Police personnel near Barakhamba road offer flowers to the locals out on roads, requesting them to stay at home and observe the countrywide #JanataCurfew today. #COVID19 pic.twitter.com/SdHy8Vqgms
— ANI (@ANI) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू के दिन कीटाणुनाशक का छिड़काव
गुजरात: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद में जनता कर्फ्यू के दिन फायर टेंडर की गाडियां कीटाणुनाशक का छिड़काव करेंगी. अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ.दस्तूर ने बताया कि आज हमारे 17फायर टेंडर लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों पर दवा का छिड़काव करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में जनता कर्फ्यू का असर
जम्मू-कश्मीर: जनता कर्फ्यू के दौरान डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं. जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.
यूपी के सीएम योगी का ट्वीट
यूपी के सीएम योगी का ट्वीट- जनता कर्फ्यू जारी है. आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें. अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.
दादर रेलवे स्टेशन पर कम भीड़
महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आयी. यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे.
झारखंड में भी असर
झारखंड में भी असर : जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल. सड़कें सुनी, नहीं खुली दुकानें, घर से नहीं निकल रहे हैं लोग. पूरी तरह सन्नाटा पसरा है.
जनता कर्फ्यू का असर हैदराबाद में भी
जनता कर्फ्यू का असर हैदराबाद में भी नजर आ रहा है. यहां सड़कें सुनसान दिखीं. यूपी के मेरठ और वाराणसी से भी तसवीरें आयीं हैं.
The self-imposed #JantaCurfew to be observed till 9 pm today, amid rising cases of Coronavirus in the country; Visuals from Meerut. pic.twitter.com/CYVyTTyJmN
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल वेअर की ये तसवीर
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल वेअर की ये तसवीर है.
राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.उन्होंने देशवासियों से घर पर रहने की अपील की है.
I am working from home today. I appeal to everyone that except those working in emergencies and critical areas to stay home or work from home and support the Prime Minister’s call for #JantaCurfew
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 22, 2020
आज पूरा देश ठहर सा गया है
5000 ट्रेनें, 1000 फ्लाइट्स, सभी जगह मेट्रो, बस, मुंबई लोकल सबकुछ आज बंद है. पीएम मोदी की अपील का असर नजर आ रहा है. आज पूरा देश ठहर सा गया है.
असम में लॉकडाउन
जनता कर्फ्यू : असम में लॉकडाउन है. खाली सड़कें और बाजार की तसवीरें सामने आयीं हैं.
#JantaCurfew commences amid rising Coronavirus cases in the country. According to ICMR, positive cases of Coronavirus in India stand at 315; Visuals from Assam's Guwahati pic.twitter.com/Hmo0bDFVqR
— ANI (@ANI) March 22, 2020
अब तक 315 मामले सामने आ चुके हैं
देश में कोरोना के अब तक 315 मामले सामने आ चुके हैं, जनता कर्फ्यू की तस्वीर कोलकाता की है.
#JantaCurfew being observed today as positive Coronavirus cases in the country stand at 315; Visuals from West Bengal's Kolkata pic.twitter.com/YQP9ojGq8H
— ANI (@ANI) March 22, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी की लोगों से घर पर ही रहने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने भी की लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है.
As #JantaCurfew, people’s movement begins, I pledge to strictly follow PM @narendramodi ji’s call. I also urge my fellow countrymen to participate.
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2020
Let’s break the chain and protect our nation against this pandemic with social distancing and self isolation. #IndiaFightsCorona
जनता कर्फ्यू का समय शुरू
जनता कर्फ्यू का समय शुरू हो गया है. देश के अलग अगल राज्यों से तसवीरें आने लगी हैं. कर्फ्यू शुरू होने के बाद सड़कें सुनसान नजर आ रहीं हैं.
Tamil Nadu: #JantaCurfew underway in Chennai as Coronavirus cases in the country stands at 315 pic.twitter.com/X8JrYUtESP
— ANI (@ANI) March 22, 2020
घर पर रहिए, स्वस्थ्य रहिए
जनता कर्फ्यू को समर्थन देने की मांग पीएम मोदी कर रहे हैं , उन्होंने सुबह सुबह ट्वीट किया- घर पर रहिए, स्वस्थ्य रहिए....जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
सलमान खान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की
मुंबई का लोकनायक तिलक टर्मिनस खाली-खाली है. आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इधर बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है.
#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @mybmc @AUThackeray @Iamrahulkanal pic.twitter.com/l9qPAPs88U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2020
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री
कुछ यात्री नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं. आज रात 10 बजे तक ट्रेनें रद्द कर दी गयीं हैं. वहीं आज सुबह मॉर्निँग वॉक करने वालों की संख्या भी कम नजर आ रही है.
Delhi: Passengers stranded outside New Delhi railway station as all passenger & intercity trains have been cancelled till 10 pm on 22nd March, in view of 'Janta Curfew' announced by Prime Minister Narendra Modi. #COVID19 pic.twitter.com/e8Lj0inOJa
— ANI (@ANI) March 21, 2020
जनता' कर्फ्यू के दिन निलंबित रहेगा मुंबई मेट्रो का परिचालन
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता' कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में रविवार को मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा. परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी. मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है.
जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में नहीं चलेंगे आटो रिक्शा, टैक्सी
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता' कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करते हुए कई परिवहन संघ ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलाने का निर्णय लिया है.
जनता कर्फ्यू' के दौरान लोगों के साथ शालीनता से पेश आये पुलिस : यूपी डीजीपी
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को 14 घंटे के 'जनता कर्फ्यू' के दौरान कहीं भीड़ एकत्र होने की स्थिति में लोगों से शालीनता से पेश आने को कहा है. डीजीपी ने शनिवार को सभी क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को दिये गये निर्देश में कहा कि 'जनता कर्फ्यू' के दौरान कहीं भी भीड़ न जुटने पाये लेकिन अगर किसी कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पूरे धैर्य एवं शालीनता के साथ उनसे अपने घर में रहने की अपील की जाए.
कर्नाटक के बेंगलुरु में भी लोगों ने 22 मार्च से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान का समर्थन करते हुए शनिवार शाम को ही शंख और घंट बजाकर पूर्वाभ्यास किया.
जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में उत्साह
जनता कर्फ्यू' से एक दिन पहले ही देश के लोगों ने दिखाया उत्साह. ग्रेटर नोएडा के निराला अस्पायर सोसायटी में लोगों ने आज शाम ही ताली और थाली बजाई. इसके अलावा नोएडा के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में भी लोगों ने आज शाम ही ताली, थाली और शंख बजाए.
जनता कर्फ्यू में अब चंद घंटे शेष
कोरोना वायरस की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने इस दौरान पूरे देश के लोगों को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है. साथ ही शाम 5 बजे सभी को अपने-अपने घर से बाहर निकल कर 5 मिनट तक ताली और सायरन बजाने का भी आग्रह किया है. जनता कर्फ्यू में अब चंद घंटे शेष रह गये हैं. इसको लेकर राज्य सरकारों की ओर से भी अलग से तैयारियां शुरू कर दी हैं.