Janta Curfew Live Updates: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी थाली बजाकर आभार जताया, देखें वीडियो

coronavirus outbreak, janta curfew, 22 march 2020 live updates : कोरोना वायरस (coronavirus ) की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को यानि आज जनता कर्फ्यू (janta curfew) का आह्वान किया है. जिसका असर नजर आने लगा है. 5000 ट्रेनें, 1000 फ्लाइट्स, सभी जगह मेट्रो, बस, मुंबई लोकल सबकुछ बंद है. आज पूरा देश ठहर गया है. जनता कर्फ्यू का पल पल का अपडेट यहां देखें......

By ArbindKumar Mishra | March 22, 2020 9:20 PM

मुख्य बातें

coronavirus outbreak, janta curfew, 22 march 2020 live updates : कोरोना वायरस (coronavirus ) की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को यानि आज जनता कर्फ्यू (janta curfew) का आह्वान किया है. जिसका असर नजर आने लगा है. 5000 ट्रेनें, 1000 फ्लाइट्स, सभी जगह मेट्रो, बस, मुंबई लोकल सबकुछ बंद है. आज पूरा देश ठहर गया है. जनता कर्फ्यू का पल पल का अपडेट यहां देखें……

लाइव अपडेट

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी थाली बजाकर आभार जताया

नोएडा में अपार्टमेंट में लोगों ने एकसाथ मिलकर आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छतों और बालकनियों पर ताली और घंटियां बजायी. काफी मनमोहक दृश्‍य था.

कोरोना से लड़ाई में भारत का जयघोष, देशभर के लोगों ने घरों से बाहर निकल कर बजायी तालियां और घंट-शंख

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी घंट बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आभार जताया. इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी घंट-शंख बजाया. देश के अलग-अलग हिस्‍सों से भी ताली और थाली बजाते हुए लोगों की तसवीरें आ रही हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी घंट बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए आभार जताया. इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी घंट-शंख बजाया. देश के अलग-अलग हिस्‍सों से भी ताली और थाली बजाते हुए लोगों की तसवीरें आ रही हैं.पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशभर के लोगों को याद कराया, 5 बजे, 5 मिनट याद है न

झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्‍ट्र में जनता कर्फ्यू कल सुबह तक बढ़ाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को जोरदार समर्थन मिल रहा है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर आम से खास लोगों ने स्‍वागत किया है और अपने घरों पर सिमट गये हैं. लेकिन इस बीच खबर है कि झारखंड, तमिलनाडु और महाराष्‍ट्र में जनता कर्फ्यू को कल 23 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

जनता कर्फ्यू: तमिलनाडु में जनजीवन थमा

देश भर में ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर तमिलनाडु में रविवार को जनजीवन थम सा गया और सड़कें, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सुनसान रहे तथा खुदरा दुकानों के शटर बंद रहे. हालांकि राज्य में महत्वपूर्ण सड़कों पर कुछ वाहन देखे गए लेकिन वे मुख्य रूप से निजी वाहन थे और उनकी संख्या बेहद कम थी. सार्वजनिक एवं निजी बसें, ऑटो एवं टैक्सी राज्य के अधिकतर हिस्सों में सड़कों से नदारद रहीं.

भारत में संख्या पहुंची 6

कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के संक्रमण से जहां रविवार को बिहार में पहली मौत हुई है. वहीं मुंबई में भी एक बुर्जग ने दम तोड दिया है. बिहार में उम्र 38 साल के शख्स की मौत हुई है जबकि मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. इसी के साथ भारत में मरने वालों का आंकड़ा 6 पर पहुंच चुका है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर लोग जिस तरह से जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. इससे कहा जा सकता है कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे.

दिल्ली का हाल

जनता कर्फ्यू के मौके पर दिल्ली के चहल-पहल वाले इलाके जामा मस्जिद और दरियागंज में सन्नाटा पसरा नज़र आया. दिल्ली की सड़कों पर लोग नहीं दिखाई दे रहे. डीटीसी की कुछ बसें दिखाई दे रही हैं लेकिन लोग बाहर नहीं निकले हैं.

प्रभात खबर की अपील

सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू जारी है. प्रभात खबर डॉट कॉम आपसे आग्रह करता है कि आप घऱ पर ही रहें और बाहर का हाल जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ.

मामले बढ़कर 324 हुए

दिल्ली पुलिस लोगों को फूल देकर बाहर न निकलने की अपील कर रही है. इधर देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 324 हो गये हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

जनता कर्फ्यू के दिन कीटाणुनाशक का छिड़काव

गुजरात: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद में जनता कर्फ्यू के दिन फायर टेंडर की गाडियां कीटाणुनाशक का छिड़काव करेंगी. अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ.दस्तूर ने बताया कि आज हमारे 17फायर टेंडर लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों पर दवा का छिड़काव करेंगे.

जम्मू-कश्मीर में जनता कर्फ्यू का असर

जम्मू-कश्मीर: जनता कर्फ्यू के दौरान डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं. जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

यूपी के सीएम योगी का ट्वीट

यूपी के सीएम योगी का ट्वीट- जनता कर्फ्यू जारी है. आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें. अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.

दादर रेलवे स्टेशन पर कम भीड़

महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आयी. यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे.

झारखंड में भी असर

झारखंड में भी असर : जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल. सड़कें सुनी, नहीं खुली दुकानें, घर से नहीं निकल रहे हैं लोग. पूरी तरह सन्नाटा पसरा है.

जनता कर्फ्यू का असर हैदराबाद में भी

जनता कर्फ्यू का असर हैदराबाद में भी नजर आ रहा है. यहां सड़कें सुनसान दिखीं. यूपी के मेरठ और वाराणसी से भी तसवीरें आयीं हैं.

केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल वेअर की ये तसवीर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल वेअर की ये तसवीर है.

राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.उन्होंने देशवासियों से घर पर रहने की अपील की है.

आज पूरा देश ठहर सा गया है

5000 ट्रेनें, 1000 फ्लाइट्स, सभी जगह मेट्रो, बस, मुंबई लोकल सबकुछ आज बंद है. पीएम मोदी की अपील का असर नजर आ रहा है. आज पूरा देश ठहर सा गया है.

असम में लॉकडाउन

जनता कर्फ्यू : असम में लॉकडाउन है. खाली सड़कें और बाजार की तसवीरें सामने आयीं हैं.

अब तक 315 मामले सामने आ चुके हैं

देश में कोरोना के अब तक 315 मामले सामने आ चुके हैं, जनता कर्फ्यू की तस्वीर कोलकाता की है.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी की लोगों से घर पर ही रहने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने भी की लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है.

जनता कर्फ्यू का समय शुरू

जनता कर्फ्यू का समय शुरू हो गया है. देश के अलग अगल राज्यों से तसवीरें आने लगी हैं. कर्फ्यू शुरू होने के बाद सड़कें सुनसान नजर आ रहीं हैं.

घर पर रहिए, स्वस्थ्य रहिए

जनता कर्फ्यू को समर्थन देने की मांग पीएम मोदी कर रहे हैं , उन्होंने सुबह सुबह ट्वीट किया- घर पर रहिए, स्वस्थ्य रहिए....जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा.

सलमान खान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की

मुंबई का लोकनायक तिलक टर्मिनस खाली-खाली है. आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इधर बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है.

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री

कुछ यात्री नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं. आज रात 10 बजे तक ट्रेनें रद्द कर दी गयीं हैं. वहीं आज सुबह मॉर्निँग वॉक करने वालों की संख्या भी कम नजर आ रही है.

जनता' कर्फ्यू के दिन निलंबित रहेगा मुंबई मेट्रो का परिचालन

कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता' कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में रविवार को मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा. परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी. मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है.

जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में नहीं चलेंगे आटो रिक्शा, टैक्सी

कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता' कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करते हुए कई परिवहन संघ ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलाने का निर्णय लिया है.

जनता कर्फ्यू' के दौरान लोगों के साथ शालीनता से पेश आये पुलिस : यूपी डीजीपी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को 14 घंटे के 'जनता कर्फ्यू' के दौरान कहीं भीड़ एकत्र होने की स्थिति में लोगों से शालीनता से पेश आने को कहा है. डीजीपी ने शनिवार को सभी क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को दिये गये निर्देश में कहा कि 'जनता कर्फ्यू' के दौरान कहीं भी भीड़ न जुटने पाये लेकिन अगर किसी कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पूरे धैर्य एवं शालीनता के साथ उनसे अपने घर में रहने की अपील की जाए.

कर्नाटक के बेंगलुरु में भी लोगों ने 22 मार्च से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान का समर्थन करते हुए शनिवार शाम को ही शंख और घंट बजाकर पूर्वाभ्यास किया.

जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में उत्‍साह

जनता कर्फ्यू' से एक दिन पहले ही देश के लोगों ने दिखाया उत्‍साह. ग्रेटर नोएडा के निराला अस्पायर सोसायटी में लोगों ने आज शाम ही ताली और थाली बजाई. इसके अलावा नोएडा के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में भी लोगों ने आज शाम ही ताली, थाली और शंख बजाए.

जनता कर्फ्यू में अब चंद घंटे शेष

कोरोना वायरस की शृंखला को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने इस दौरान पूरे देश के लोगों को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया है. साथ ही शाम 5 बजे सभी को अपने-अपने घर से बाहर निकल कर 5 मिनट तक ताली और सायरन बजाने का भी आग्रह किया है. जनता कर्फ्यू में अब चंद घंटे शेष रह गये हैं. इसको लेकर राज्‍य सरकारों की ओर से भी अलग से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Next Article

Exit mobile version