COVID19 : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जनता कर्फ्यू को बताया अनूठा, बाहर से आने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
COVID19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए और सभी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधान मंत्री द्वारा एक अनूठा तरीका और एक शानदार पहल बताया.
उन्होंने कहा, पीमए मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को उनके स्वास्थ्य और समाज के प्रति एक जिम्मेदारी दी है, जिसका देशभर के लोगों ने पूरे दिल से इसका समर्थन किया है.
हरिवंश ने विदेश से लौटकर आम लोगों के साथ मिलने-जुलने और सर्वाजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, संभ्रांत वर्ग के कुछ लोग लंदन से लौटते हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
Some people from elite class return from London&take part in public events. Strict action must be taken against them. In such a sensitive issue,each one of us must be extra cautious&follow all guidelines in order to control the spread of #COVID19:Rajya Sabha Dy Chairman Harivansh https://t.co/Ixz19JKyhy
— ANI (@ANI) March 22, 2020
इस तरह के एक संवेदनशील मुद्दे में, हम में से प्रत्येक को COVID19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए और सभी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
गौरतलब हो कोरोना के कारण पूरी दुनिया में स्थिति खराब हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 300,000 के पार पहुंच गयी है. जबकि मारने वालों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है.
कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए सभी को घर के अंदर रहने का आह्वान किया था. मोदी के आह्वान का असर भी दिख रहा है और पूरे देश भर से खबर आ रही है कि सड़कें पूरी तरह से विरान हैं और लोग अपने घरों में सिमटे हुए हैं. इस बीच कोरोना के कारण देश भर के 75 जिलों में लॉकडाउन कर दी गयी है.