Jashn-e-Azadi: देशभर में जश्न-ए-आजादी की धूम, क्या बच्चे क्या बड़े देशभक्ति की धुन पर झूमते दिखे सभी
Independence Day 2022: भारत आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. दिल्ली के लाल किले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने पूरे राष्ट्र को संबोधित भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया. इस मौके पर मोदी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा पहना था. मोदी ने इस दौरान ‘जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान’ के बाद ‘जय अनुसंधान’ का नारा भी दिया. झंडा फहराने के बाद हेलीकॉप्टर से फूलों की बौछार की गई. इस अद्भुत नजारे को जिस किसी ने भी देखा मंत्रमुग्ध हो गया.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले पर कई बड़े आयोजन रखे गए थे. जहां नौसेना कर्मियों की ओर से मार्च पास्ट किया गया. इस दौरान सभी लोग लाल किले में बैठकर इसका आनंद उठा रहे थे.
पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद वहां मौजूद बच्चों से बातचीत की और सभी को आशीवार्द दिया. मोदी ने युवाओं को देश के प्रति अपनी सभी भूमिकाओं को निभाने की बात कही. इस दौरान बच्चों में पीएम मोदी के प्रति खास उत्साह देखने को मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को याद कर उन्हें नमन किया.
नारी शक्ति पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि बोलने में और आचरण में ”हम ऐसा कुछ न करें जो महिलाओं का सम्मान कम करता हो.”